Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Glory of Rama

श्री राम नाम की महिमा

एक सज्जन Shree Mahaperiyava के पास आए और अपना परिचय देते हुए अपने पैतृक गांव का नाम बताया। Shree Mahaperiyava ने पुछा  "आपके गाँव में ' Tukkiri Patti ' नाम की एक बूढ़ी औरत थी, क्या आप जानते हैं?" भक्त ने उत्तर दिया, "वह हमसे संबंधित थी " । Shree Mahaperiyava ने पुछा " राम विनायक , क्या वह वहाँ है?" "गाँव के मंदिर के  विनायक वास्तव में राम विनायक के नाम से जाने जाते थे "| Shree Mahaperiyava  ने बूढ़ी औरतऔर विनायक के बारे में  कई तरह के सवाल पूछने शुरू किए। लेकिन भक्त Shree Mahaperiyava के सवालों का संतोषजनक तरीके से जवाब नहीं दे सके। वह विस्तृत प्रश्नों के दायरे में संघर्ष करता रहा। तब Shree Mahaperiyava ने स्वयं निम्नलिखित वृतांत सुनाया। "उस गाँव में न तो कोई शिव मंदिर था, न ही कोई पेरुमल मंदिर। केवल यही Pillaiyar मंदिर था। हर शाम, ब्राह्मण गाँव के बाहरी इलाके में सहायक नदी में स्नान करते और संध्यावंदन करते।"  वे विनायक मंदिर में रुकते थे। वहाँ बैठकर वे राम नाम का जाप करते थे। गाँव के निवासी भी इकट्ठा होते थे और राम नाम ज

When Lord Rama came to court to save his devotee जब भगवान श्रीराम अपने भक्त के लिए न्यायालय आये

आज से 40 साल पुरानी बात है|  वृंदावन में एक संत हुआ करते थे जो कि हर दिन भगवान जगदीश के मंदिर के बाहर जाते और वहां की मिट्टी को माथे में लगाकर वापस लौट आते थे, किंतु वे कभी मंदिर के अंदर नहीं जाते थे| सब लोग इन संत को जज साहब, जज साहब कहकर बुलाया करते थे| जब एक बार एक व्यक्ति ने वहां के पुरोहित से पूछा कि इन्हें सब जज साहब  कहकर क्यों बुलाते हैं! तब पुरोहित ने उन्हें सारी घटना बताते हुए कहा कि, एक समय की बात है जब यह दक्षिण भारत के एक छोटे से शहर में जज हुआ करते थे| उस शहर से लगे एक छोटे से गांव में एक केवट रहा करता था जिसका नाम भोला था| यह व्यक्ति ना केवल नाम से बल्कि स्वभाव से भी भोला  था| यह व्यक्ति इतना  सीधा साधा था कि अगर इससे कोई भी कुछ पूछता था, किसी भी विषय में तो यह कहता था, कि भैया! मैं तो कुछ नहीं जानता जो जाने रघुनाथ जी जाने| भोला  प्रभु श्री राम का भक्त था और चलते फिरते या कुछ काम करते उन्हें ही याद करता रहता था| भोला के दो लड़के और एक लड़की थी| जब उसकी लड़की की शादी की उम्र हुई तो बोला कि लड़कों ने उससे कहा कि पिताजी बहन की शादी के लिए क्यों ना यहां के सेठ जी से थोड़े सम