Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Hari Nama

दिन में हरि नाम स्मरण करे - Shree Mahaperiyava

Shree Mahaperiyava प्रातः हर दिन हरि नाम का जाप करते थे। एक छात्र ने इसका अवलोकन किया। Shree Mahaperiyava के माथे पर शिव भस्म  थी, गले में रुद्राक्ष, जो शैव धर्म के संकेत थे, यहाँ वह श्री हरि के नाम का पाठ कर रहे थे। यह क्या था? छात्र ने खुद श्री Shree Mahaperiyava से पूछा। एक वैदिक जो पास ही खड़ा था उसने इसके लिए छात्र से आपत्ति प्रकट की | "आपको Shree Mahaperiyava को इस तरह से संबोधित नहीं करना चाहिए।" इस पर Shree Mahaperiyava ने कहा, "बच्चे को फटकार मत लगाओ, उसे अपनी जिज्ञासा शांत करने दो " मैं उसका जवाब दूंगा। ” बच्चे ने ने प्रश्न किया की आप शैव है और हरि नाम जप कर रहे हैं ।  श्री Shree Mahaperiyava ने बच्चे को स्पष्टीकरण दिया। "सृजन, पालन और संहार  सृष्टि के तीन  क्रम हैं । श्री हरि विष्णु पालक  हैं, वो शक्ति जो सृजन और संहार के बीच कार्य करती है| ।  प्रातः जिस क्षण हम उठते हैं उस क्षण से शाम को वापस विश्रामस्थल पर वापस आने तक हमे श्री हरि विष्णु का स्मरण करते रहना चाहिए ताकि हमारे सभी कार्य बिना किसी बाधा के कुशलतापूर्वक संपन्न हो | इसी प्रकार  रात्रि में ह

Chant ‘Hari Nama’ in the Morning- Sri MahaPeriyava

Sri Maha Periyava used to chant Hari Nama every morning.  A student observed this. Maha Periyava had holy ash on his forehead, rudraksha around his neck,  which were indications of Shaivism. Be that as it may, here he was reciting the name of Sri Hari.  What was this?  The kid asked Sri Maha Periyava himself.  A vaidika who was close by admonished the kid.  "You should not address Maha Periyava in this way."  Sri Maha Periyava said , "Don't reprimand the kid. Let him voice his confusion.  I will answer him."  The kid rehashed his query. Sri Maha Periyava gave the kid a clarification.  "Creation, safeguarding, and annihilation are the three fold assignments.  Sri Hari Vishnu is the preserver. From the second we wake up, till we hit the sack we  play out various assignments. We should go to Sri Hari Vishnu, to be with us so  all work done during the day is effective and progressed nicely.  Bhagavan Krishna is called an 'Idayya', which implies the pers